Tehri News: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जताया आक्रोश

नई टिहरी। पुरानी पेंशन बाहल करने सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर टिहरी में चरणबद्ध आंदोलन जारी रहा। मंगलवार को परिषद से जुडे़ कर्मचारियों ने बौराड़ी जिला पंचायत परिसर में गेट मीटिंग आयोजित कर समस्याओं का समाधान करने की मांग की। परिषद के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह राणा, मंत्री जयवीर सिंह रांगड़ ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, 10, 16 और 26 वर्ष में एसीपी का लाभ, गोल्डन कार्ड की विसंगतियां दूर करने सहित आउटसोर्स कर्मचारियों को यथावत रखने के लिए संगठन लंबे समय से सरकार और शासन से कार्रवाई की मांग कर रहा है, लेकिन शासन स्तर पर मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत कर्मचारी इकाई के अध्यक्ष जसपाल रावत, प्रीतम नेगी, सुनील कलेठा, आशीष जोशी, आमोद नौटियाल, सतेंद्र चौहान, रविंद्र रावत मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जताया आक्रोश #TheStateEmployeesJointCouncilExpressedItsAnger. #SubahSamachar