Rohtak News: स्टेट पेंशनर्स समाज ने मांगों को लेकर की बैठक

रोहतक। हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज की राज्य कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को सीनियर सिटीजन क्लब मानसरोवर पार्क में हुई। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज के सभी सदस्यों ने डीसी ऑफिस में रोहतक तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सरकार से 8वें कमीशन का पेंशनर्स को लाभ, पेंशनर की आयु 65, 70 व 75 होने पर 5, 10 व 15 प्रतिशत की पेंशन वृद्धि की जाए, सभी पेंशनर्स को कैशलेस मेडिकल सुविधा, मेडिकल भत्ता 1000 रुपये से 5000 रुपये करने आदि की मांग की। इसमें हिसार से राज्य सलाहकार भरत सिंह पूनिया व राज्य उपप्रधान राजेंद्र सिंह नैन, फरीदाबाद से राज्य प्रधान महासचिव सुरजीत सिंह बांगा, झज्जर से राज्य कानूनी सलाहकार सुशील चोपड़ा, जींद से राज्य वरिष्ठ उपप्रधान सत्यवान मुद्गल, संगठन सचिव अर्जुन सैनी, ईश्वर सिंह, पानीपत से राज्य संगठन सचिव किताब सिंह व अन्य ने भाग लिया। इस दौरान सदस्यों ने अपने विचार भी रखें। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: स्टेट पेंशनर्स समाज ने मांगों को लेकर की बैठक #TheStatePensioners'SocietyHeldAMeetingToDiscussTheirDemands. #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar