Bareilly News: प्रदेश को नहीं खरीदनी पड़ेगी बिजली, जल्द दिखेगा सुधार
अमर उजाला कार्यालय में नगर विकास व ऊर्जा मंत्री बोले- अनुरक्षण से दूर होगी ट्रिपिंग की समस्या बरेली। प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आए प्रदेश के नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शनिवार दोपहर अमर उजाला कार्यालय आए। जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि बीस साल पहले की तुलना में अब बिजली की खपत बढ़ी है। आजादी के बाद से प्रदेश में जितनी बिजली बनती थी, उससे दोगुनी बनाने के लिए इकाइयां स्थापित की जा रही हैं। दो साल में ही यह सब हो जाएगा और बाहर से बिजली खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ट्रांसफार्मरों में तेल की कमी व उनके फुंकने की समस्या को भी काफी हद तक दूर कर लिया है।पहले गुजरात में शीर्ष नौकरशाह के रूप में काम कर चुके ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता संभालने के बाद से उनके निर्देश पर वह वाराणसी में आ-जा रहे हैं। प्रधानमंत्री देश को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटे हैं। उप्र से सांसद निर्वाचित होने की वजह से उनका यहां ज्यादा जोर है। इसका उदाहरण है कि देश में दो डिफेंस औद्योगिक क्षेत्र बने, उनमें से एक उप्र के बुंदेलखंड में है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 02:55 IST
Bareilly News: प्रदेश को नहीं खरीदनी पड़ेगी बिजली, जल्द दिखेगा सुधार #TheStateWillNotHaveToBuyElectricity #ImprovementWillBeVisibleSoon. #SubahSamachar