Farrukhabad News: जीजीआईसी फतेहगढ़ में महीयसी महादेवी वर्मा की प्रतिमा का होगा अनावरण
फर्रुखाबाद। महीयसी महादेवी वर्मा की जयंती अवसर पर गुरुवार को पल्ला स्थित महीयसी महादेवी वर्मा की प्रतिमा पर डीएम व साहित्यकारों ने माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया। साहित्यकारों ने कहा कि जल्द ही महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) फतेहगढ़ में महादेवी वर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिव्यंजना के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व डॉ. रजनी सरीन आदि ने पल्ला मठिया पहुंचकर महादेवी वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। डीएम ने कहा कि महीयसी महादेवी वर्मा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। डॉ. रजनी सरीन ने कहा कि नारी शिक्षा की प्रबल पक्षधर महादेवी वर्मा आज भी प्रासंगिक हैं। भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि महीयसी महादेवी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी महादेवी वर्मा की प्रतिमा का शीघ्र अनावरण होगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रजनी कांत पांडेय, नायब तहसीलदार हर्षित सिंह, डॉ. आरके चटवाल, सुरेंद्र पांडेय, अरविंद दीक्षित, वैभव सोमवंशी, राम बाबू मिश्र रत्नेश, राम अवतार शर्मा इंदू, डॉ. संतोष पांडेय, बृज किशोर सिंह किशोर, विशाल श्रीवास्तव, दिलीप कश्यप, वैभव राठौर, अनुराग दीक्षित, भारती मिश्रा, संजय गर्गरहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 19:24 IST
Farrukhabad News: जीजीआईसी फतेहगढ़ में महीयसी महादेवी वर्मा की प्रतिमा का होगा अनावरण #TheStatueOfGreatMahadeviVermaWillBeUnveiledInGGICFatehgarh #SubahSamachar