Bareilly News: रामायण वाटिका में सात दिनों में तैयार हो जाएगी भगवान राम की प्रतिमा
बरेली। वनवासी वेश में भगवान राम की प्रतिमा तो नोएडा में पहले ही बनकर तैयार हो गई थी। अब इसे कई हिस्सों में वहां से वाहनों के जरिए रामायण वाटिका तक लाया गया है। वाटिका में करीब एक महीने से प्रतिमा की स्थापना का काम चल रहा है। काम अंतिम दौर में है। सात दिनों में प्रतिमा स्थापना का काम पूरा हो जाएगा। बीडीए इस प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से कराने की तैयारी पहले ही किए हुए है। बीडीए की जो अन्य परियोजनाएं तैयार होने जा रही हैं वे मुख्यमंत्री के हाथों से जनता को समर्पित कराने की तैयारी है।बरेली विकास प्राधिकरण ने रामगंगानगर के सेक्टर दो में 33 हजार वर्ग मीटर में करीब नौ करोड़ की लागत से 51 फुट ऊंची भगवान राम की कांस्य प्रतिमा तैयार करने की जिम्मेदारी सुप्रसिद्ध मूर्तिकार रामसुतार को दी थी। छह महीने से इस पर काम चल रहा था। एक ओर नोएडा में मूर्तिकार रामसुतार की कार्यशाला में कॉस्य की ढलाई कर प्रतिमा के स्वरूप को तैयार किया गया। वहीं दूसरी ओर बीडीए के अभियंताओं ने रामायण वाटिका में बनाए गए पंंपासरोवर के बीच प्रतिमा के लिए आधार स्थल बनवाया। आधार स्थल बनने के बाद रामसुतार के बेटे अनिल रामसुतार ने अपनी टीम के माध्यम से प्रतिमा की स्थापना शुरू कराई। अनिल रामसुतार ने बताया कि सात दिनों में आकार ले लेगी। ब्यूरो वाटिका को सजाने का काम अंतिम दौर मेंरामगंगानगर स्थित रामायण वाटिका में रामवनगमन से जुड़े प्रसंगों को चित्रों के माध्यम से जीवंत किया गया है। वनगमन से जुड़े प्रसंगों को गोस्वामी तुलसीदास की चौपाई के संग लोग देख सकेंगे। बीडीए के अधिकारियों का दावा है कि इसके शुरू होते ही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वाटिका को सजाने संवारने का काम अंतिम दौर में है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 03:06 IST
Bareilly News: रामायण वाटिका में सात दिनों में तैयार हो जाएगी भगवान राम की प्रतिमा #TheStatueOfLordRamaWillBeReadyInSevenDaysAtRamayanaVatika. #SubahSamachar
