Kullu News: हड़ताल खत्म, तहसील कार्यालयों में सामान्य रूप से हुआ कामकाज

संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। तहसीलदार विवाद मामले को लेकर राजस्व अधिकारियों की पेन डाउन स्ट्राइक खत्म होने के बाद मंगलवार को तहसील कार्यालयों में कामकाज सामान्य रूप से हुआ। इससे लोगों ने काफी राहत की सांस ली है। हालांकि पहले से दो दिनों की स्ट्राइक करने की जानकारी थी, लेकिन प्रदेश स्तर पर डीजी और आलाधिकारियों की ओर से उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर एक दिन के बाद स्ट्राइक रोक दी है। मंगलवार को सुबह दस बजे से जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित तहसील कार्यालय में लोगों राजस्व संबंधी कार्य सामान्य रूप से हुए। गौरतलब है कि कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर सेवाएं दे रहे तहसीलदार कुल्लू को कुछ शराती तत्वों ने देवता की आड़ लेकर घसीटा था और लात घूंसे भी चलाए थे। इस मामले में उचित कार्रवाई न होने के कारण तहसीलदार और अन्य राजस्व अधिकारी खफा चल रहे थे जिसके चलते पेन डाउन स्ट्राक की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 17:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: हड़ताल खत्म, तहसील कार्यालयों में सामान्य रूप से हुआ कामकाज #TheStrikeEndedAndTehsilOfficesFunctionedNormally. #SubahSamachar