Kullu News: विद्यार्थी परिषद ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर किया मूक प्रदर्शन

छात्र संघ चुनावों को जल्द बहाल करे प्रदेश सरकार : अभिनवसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को कुल्लू महाविद्यालय परिसर में छात्र हितों से जुड़ीं विभिन्न मांगों को लेकर मूक प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर और हाथों में तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज करवाया। विद्यार्थी परिषद के जिला अध्यक्ष अभिनव कश्यप ने कहा कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को धरातल पर लागू किया जाए। महाविद्यालयों में प्राध्यापकों के खाली पदों को जल्द भरा जाए। प्राध्यापकों के पद खाली होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पढ़ रहा है। साथ ही सरदार पटेल विश्वविद्यालय का विस्तार भी किया जाए। विद्यार्थी परिषद की कुल्लू महाविद्यालय इकाई के अध्यक्ष ऋतिक कार्तिक ने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान वर्तमान सरकार ने छात्र संघ चुनाव बहाल करने का वादा किया था लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी इसे लागू नहीं किया गया है। अगर समय रहते सरकार ने विद्यार्थियों की मांगें पूरी नहीं कीं तो विद्यार्थी परिषद सड़क पर उतरकर आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी। छात्र हितों से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।--

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: विद्यार्थी परिषद ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर किया मूक प्रदर्शन #TheStudentCouncilStagedASilentProtestByTyingBlackBandsOnTheirMouths. #SubahSamachar