Noida News: छात्रा को एक करोड़ का प्री-प्लेसमेंट मिला ऑफर

आईजीडीटीयूडब्लयू की छात्रा ने हासिल किया मुकाम-कंपनी मोटरक्यू में जून-जुलाई में कंपनी के साथ दो महीने की समर इंटर्नशिप के दौरान प्रदर्शन के बाद मिला-बीते साल भी एक छात्रा को एक करोड़ का ही प्री-प्लेसमेंट ऑफर हुआ था-प्लेसमेंट रेट में भी हुआ सुधार, 2025 में 75.68 फीसदी तक पहुंच गया-कंपनी ने 1.8 लाख व 1.4 लाख रुपये प्रति माह के इंटर्नशिप ऑफर दो छात्राओं को दिएरश्मि शर्मानई दिल्ली। इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (आईजीडीटीयूडब्लयू) की कंप्यूटर साइंस की एक छात्रा को कंपनी मोटर क्यू ने एक करोड़ का सालाना सैलरी पैकेज का प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिया है। बीते साल भी इसी कंपनी ने एक छात्रा को एक करोड़ का प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिया था। यह विश्वविद्यालय के अगस्त से अब तक हुए प्लेसमेंट सत्र का अधिकतम सैलरी पैकेज है। इसी कंपनी ने दो छात्राओं को एक लाख रुपये से अधिक इंटर्नशिप ऑफर की पेशकश भी की है। इस प्लेसमेंट सीजन में करीब 75 फीसदी प्लेसमेंट हुए हैं, जबकि अभी प्लेसमेंट प्रक्रिया अगले साल जून तक चलेगी। आईजीडीटीयूडब्लयू लगातार प्लेसमेंट में नए-नए मानक स्थापित कर रही है। अंतरराष्ट्रीय से लेकर घरेलू स्तर तक की कंपनियां छात्रों को लाखों से करोड़ों तक के ऑफर प्रदान कर रही हैं। इस साल के अधिकतम प्री-प्लेसमेंट ऑफर की बात की जाए तो मोटरक्यू कंपनी ने कंप्यूटर साइंस की छात्रा मानसी भगत को एक करोड़ का प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिया है। यह जून-जुलाई 2025 में कंपनी के साथ दो महीने की समर इंटर्नशिप के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के बाद मिला है। बीते साल भी इसी कंपनी ने एक छात्रा को एक करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। जबकि 2024 में दो छात्राओं को 82 लाख रुपये सालाना का ऑफर कंपनियों ने दिया था। वर्ष 2023 में अमेजन ने एक छात्रा को 1.2 करोड़ के सैलेरी पैकेज की पेशकश की थी। वहीं बीते साल पहली बार कैंपस पहुंची कंपनी एपल ने भी पांच छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं। मोटर क्यू ने दो इंटर्नशिप ऑफर भी दिए हैं, जिसमें एक सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट इंजीनियर व दूसरा ऐप्लिकेशन इंजीनियर के लिए दिया है। इसमें छात्राओं को 1.8 लाख रुपये व 1.4 लाख रुपये प्रति माह का स्टाईपेंड प्रदान किया जाएगा। इन छात्राओं की इंटर्नशिप जून-जुलाई 2026 में शुरु होगी। विवि लगातार प्लेसमेंट में अपनी ग्रोथ दिखा रहा है। 2023 और 2024 में कैंपस पहुंचने वाली कंपनियां 128 थी जो कि 2024 में 135 हो गई। वर्ष 2025 तक इनकी संख्या 150 तक पहुंच गई है। प्लेसमेंट रेट में भी लगातार सुधार हुआ, जो 2025 में 75.68 फीसदी तक पहुंच गया है। ्कुलपति ने कहा, हमारे लिए गर्व का पलआईजीडीटीयूडब्लयू की कुलपति प्रो रंजना झा ने छात्राओं की उपलब्धि पर कहा कि हम एक ऐसा वाइब्रेट इकोसिस्टम बनाने के अपने मिशन पर हैं, जहां महिला टेक्नोलॉजिस्ट ग्लोबल स्तर पर इनोवेट कर सकें, लीड कर सकें। ये ऑफर सिर्फ शानदार नंबर नहीं है बल्कि यह दिखाते हैं कि वैश्विक स्तर पर हमारी छात्राओं की समझ और क्रिएटिविटी पर भरोसा किया जा रहा है। 1 करोड़ के ऑफर ग्लोबल एक्सीलेंस की ओर हमारी यात्रा में एक अहम पल हैं। वहीं विवि की डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो जसदीप धनोआ ने कहा कि ये शानदार ऑफर छात्राओं के टैलेंट, कमिटमेंट और तैयारी का सबूत हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 29, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: छात्रा को एक करोड़ का प्री-प्लेसमेंट मिला ऑफर #TheStudentReceivedAPre-placementOfferOfRs1Crore. #SubahSamachar