Shahjahanpur News: छात्रा ने एसपी की कुर्सी संभाली, सुनीं समस्याएं

शाहजहांपुर। बीए एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अहसास सिंह को एक दिन का एसपी बनाया गया। छात्रा ने एसपी की कुर्सी संभालने के बाद फरियादियों की समस्याएं सुनकर थाना प्रभारियों को तत्काल समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एसपी राजेश द्विवेदी ने इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 में जनपद टॉपर तथा वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी (तृतीय सेमेस्टर) की मेधावी छात्रा अहसास सिंह पुत्री अवधेश सिंह तोमर निवासी ग्राम बनासदेवी थाना निगोही को एक दिन के लिए एसपी बनाया। छात्रा ने जनसुनवाई की। एसपी ने कहा कि मिशन शक्ति फेज 5.0 का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित एवं सशक्त बनाना है। इस प्रकार की पहल से छात्राओं को पुलिस एवं प्रशासनिक कार्यों की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त होती है और वे भविष्य में समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित होतीं हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: छात्रा ने एसपी की कुर्सी संभाली, सुनीं समस्याएं #TheStudentTookOverTheSP'sChairAndListenedToTheProblems. #SubahSamachar