Meerut News: वार्षिक उत्सव के दौरान छात्राओं ने किया रंगारंग कार्यक्रम
मेरठ। रजपुरा ब्लाक के गांव मुबारिकपुर स्थित श्री संस्कृत भगवान सहाय हायर सेकंडरी स्कूल में वृहस्पतिवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गुर्जर महासभा के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह ने सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वार्षिक उत्सव के दौरान हाई स्कूल और इंटर की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सभी का मन मोह लिया। इस बारे में विद्यालय के संचालक नरेश मास्टर ने बताया कि हाई स्कूल और इंटर की परिक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर देवेंद्र गुर्जर, गजराज सिह, नरेश कुमार, अनिता, रोहित सिह, नवाब सिंह, दीपक शर्मा, सोमवीर सिंह, मनवीर सिंह, प्रदीप कुमार, रजनी, रिंकू, कृष्णपाल , विपिन नागर, ग्राम प्रधान गुड्डू सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:04 IST
Meerut News: वार्षिक उत्सव के दौरान छात्राओं ने किया रंगारंग कार्यक्रम #TheStudentsPerformedAColourfulProgrammeDuringTheAnnualFestival. #SubahSamachar
