Ghazipur News: सूरज तो आया पर ठंड का कुछ बिगाड़ न पाया

कोहरे और ठंड का कहर बदस्तूर जारी है। हाड़ कंपाने वाली ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को जिले के सभी बोर्डों से संचालित कक्षा 12 तक के विद्यालयों में 14 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। असोमवार को दिन भर कोहरे की चादर तनी रही। दृश्यता कम होने के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार जहां धीमी रही, वहीं सड़क एवं बाजार में दिख रहे लोग कंपकंपाते नजर आए। दिन में कुछ पल के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए लेकिन फिर बादलों के कारण ठंडक बनी रही।लगातार जारी कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। आज भी कोहरे एवं शीतलहर का कहर जारी रहा। बर्फीली हवाओं ने ठंड एवं गलन बढ़ा दी। दिन में कोहरे के साथ ही धुंध छाई रही। इस कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार कम रही। ऐहतियात बरतते हुए चालकों ने धीमी गति से वाहन चलाए। ठंड के चलते घर के बाहर निकलना लोगों का मुश्किल हो गया। लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबके रहे। इसके चलते सड़कों पर नाममात्र के लोग दिखाई दिए। बाजारों में दुकानदार अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते दिखे। स्टेशन पर यात्री ठंड से कंपकंपाते नजर आए। दिन में कुछ पल के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए लेकिन उसका कोई असर नहीं रहा। कुछ ही देर में आसमान में बादल छा जाने से लोग फिर ठिठुरने लगे। लोगों ने स्वेटर, जैकेट, कोट के साथ ही टोपी, दस्ताना, मफलर आदि पहनकर कड़ाके की सर्दी से बचने का जतन किया लेकिन इसके बाद भी सर्दी उन्हें सताती रही। शाम होते ही ठंड और बढ़ गई। जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों खासकर गरीबों एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गरम कपड़ों की बिक्री बढ़ीगाजीपुर। पिछले कई दिनों से ठंड सितम ढा रही है। हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ने से गरम कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्थाई एवं अस्थाई दुकानों पर लोग गरम कपड़े खरीदने पहुंच रहे हैं। टोपी, मोजा, मफलर एवं दस्ताना की खरीदारी भी की जा रही है। अगले कुछ और दिन मौसम की बेरुखी जारी रहने की संभावना है।ठंड से बेजुबान भी हैं बेहालगाजीपुर। कड़ाके की ठंड से एक तरफ जहां आम जन बेहाल है, वहीं इसका असर बेजुबानों पर भी पड़ रहा है। इससे बचाव के लिए पशुपालकों ने उनको गर्म कपड़ों से ढंकने के साथ ही उनके आसपास अलाव की भी व्यवस्था की है जिससे मवेशियों को ठंड से कुछ राहत मिल सके। इसके बावजूद बड़ी संख्या में कई मवेशी दिन रात खुले आसमान के नीचे घूम रहे हैं। कुछ जगहों पर अलाव के पास ये खड़े होकर ठंड से राहत पाने का जतन कर रहे हैं।गरीबों पर भारी पड़ रही मौसम की मारगाजीपुर। पिछले कई दिनों से शीतलहर का क्रम जारी है। सर्द हवाएं लोगों के तन-मन को झकझोर दे रही हैं। ऐसे में मौसम की मार सबसे ज्यादा गरीबों पर पड़ रही है। कड़ाके की ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाने-खाने वालों को हो रही है। शहर में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग रोजी-रोटी की तलाश में आते हैं। कई के दिहाड़ी मजदूरी करने पर घर का चूल्हा जलता है तो वहीं कई महिला एवं पुरुष खुले आसमान के नीचे इस क़ड़ाके की सर्दी में सब्जी एवं फल आदि बेचकर परिवार का पेट भर रहे हैं। पेट की आग बुझाने के लिए उन्हें इस कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: सूरज तो आया पर ठंड का कुछ बिगाड़ न पाया #Weather #GhazipurNews #Cold #FogAndCold #Ghazipur #SubahSamachar