Pilibhit News: बर्फीली हवाओं के आगे बेदम रही धूप
सुबह और शाम को ठंड का सितम रहा जारीदिन में बर्फीली हवा के आगे धूप भी रहे बेदम पीलीभीत। रविवार की सुबह करीब 11 बजे आसमान साफ होने के बाद धूप खिली भी मगर बर्फीली हवाओं ने राहत की उम्मीदों को ठंडा कर दिया। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि अगले दो-तीन दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। रविवार की सुबह कोहरे का हल्का असर देखा गया। पूर्वाह्न 11 बजे तक आसमान साफ हो गया था। धूप भी निकलने लगी थी। करीब एक घंटे बाद धूप ने तेजी पकड़ी। इससे लोगों ने कुछ राहत महसूस की। लोग अपने घरों की छतों पर धूप सेंकने के लिए पहुंचे, लेकिन तेज बर्फीली हवाओं ने उन्हें धूप में नहीं बैठने दिया। धूप में भी लोग सिर पर टोपी मफलर आदि लगाए रहे। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस ढाका ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 16.7 और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले दो तीन दिन मौसम का मिजाज मिला जुला रहेगा। 18 जनवरी को मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाएं चल सकती हैं। इससे तापमान में गिरावट देखी जाएगी। दो दिन का यह रहा तापमान14 जनवरी 16.4 - 10.315 जनवरी 16.7 - 8.8
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 01:39 IST
Pilibhit News: बर्फीली हवाओं के आगे बेदम रही धूप # #WeatherInPilibhit #SubahSamachar