Kangra News: मुल्थान के पहाड़ों में घुलेगी जापानी फल की मिठास

धर्मशाला। कुल्लू के बाद अब कांगड़ा की पहाड़ियों पर भी जापानी फल की मिठास घुलने जा रही है। शिवा प्रोजेक्ट के तहत मुल्थान के अंदरली मलां में 10 हेक्टेयर भूमि पर जापानी फल का बगीचा तैयार होगा। विभाग का दावा है कि तीन से चार साल में यह बगीचा फल देने लगेगा और किसानों की आमदनी के साथ-साथ क्षेत्र को नई पहचान भी मिलेगी।कुल्लू तक सीमित जापानी फल की खेती अब कांगड़ा के मुल्थान क्षेत्र में भी रंग दिखाएगी। उद्यान विभाग ने शिवा प्रोजेक्ट के तहत मुल्थान के अंदरली मलां में 10 हेक्टेयर भूमि पर जापानी फल का बगीचा तैयार करने की योजना बनाई है। यहां पांच से छह हजार पौधे लगाए जाएंगे। विभाग द्वारा सर्वे पूरा कर लिया गया है और जनवरी-फरवरी के दौरान पौधरोपण किया जाएगा। पौधे 4.5 गुणा 4.5 मीटर की दूरी पर लगाए जाएंगे। कुल्लू इस समय प्रदेश में जापानी फल का सबसे बड़ा उत्पादक जिला है, मगर अब कांगड़ा की पहाड़ियों पर भी यह फल बागवानों की किस्मत बदलने को तैयार है। जापानी फल की देशभर में भारी मांग है और यह तीन से चार सालों में फल देना शुरू कर देता है। विभाग का मानना है कि मुल्थान का मौसम इसके लिए बेहद अनुकूल है। शिवा प्रोजेक्ट के तहत क्लस्टर खेती में यह बगीचा तैयार किया जाएगा। पानी की व्यवस्था के लिए ड्रिपिंग सिस्टम लगाया जाएगा और पौधरोपण का पूरा खर्च विभाग वहन करेगा। किसानों को केवल भूमि उपलब्ध करवानी होगी। विभाग के अनुसार जापानी फल के लिए मुल्थान क्षेत्र का वातावरण इसके लिए अनुकूल है। जापानी फल से किसानों की आय में काफी बढ़ोतरी होगी और इससे क्षेत्र को नई पहचान भी मिलेगी।शहर जैसा होता है जापानी फल का स्वादजापानी फल को पर्सीमॉन या खुरमा भी कहा जाता है। यह मीठा, शहद जैसा स्वाद लिए होता है और पोषक तत्वों से भरपूर है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स भरपूर होते हैं और यह हृदय व आंखों के लिए लाभकारी है। पकने पर यह टमाटर जैसा दिखता है, जबकि कच्चा होने पर कसैला स्वाद लिए होता है।जिला कांगड़ा के मुल्थान में पहली बार शिवा प्रोजेक्ट के तहत 10 हेक्टेयर भूमि पर जापानी फल का बगीचा तैयार होगा। जनवरी-फरवरी में पौधारोपण किया जाएगा और किसानों का रुझान लगातार बढ़ रहा है -डॉ. अलक्ष पठानिया, उपनिदेशक, उद्यान विभाग कांगड़ा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: मुल्थान के पहाड़ों में घुलेगी जापानी फल की मिठास #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar