मदरसे में पाठ नहीं सुनाने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा

सरधना। थाना क्षेत्र के गांव पिठलोकर में मदरसे में शिक्षक ने पाठ याद नहीं होने पर 12 वर्षीय छात्र की पिटाई कर दी। शिक्षक की पिटाई से छात्र की हालत खराब हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इसका विरोध किया तो मदरसे में मौजूद अन्य लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव पिठलोकर निवासी इकराम ने तहरीर में बताया कि उसका बेटा समद गांव में ही स्थित एक मदरसे में पढ़ाई करता है। शनिवार की शाम उसके बेटे को सबक याद नहीं होने पर आरोपी शिक्षक ने जमकर पिटाई कर दी। शिक्षक की पिटाई से बच्चा बेहोश होकर मदरसे में गिर गया। इसके बाद अन्य बच्चों ने घटना की जानकारी उसे दी। आरोप है कि जब वह अपने परिजनों के साथ विरोध करने पहुंचा तो आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ सरधना आशुतोष का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 19:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मदरसे में पाठ नहीं सुनाने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा #TheTeacherBeatUpTheStudentForNotRecitingTheLessonInTheMadrasa #SubahSamachar