Kannauj: शिक्षक ने छात्रा से की छेड़खानी, अश्लील भाषा में लिखकर दिया पत्र, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

कन्नौज जिले में प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक ने छात्रा से छेड़खानी की। इस दौरान उसे अश्लील भाषा में एक पत्र लिखकर दिया। किशोरी के साथ कोतवाली पहुंचे परिजनों ने पुलिस को शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी। सदर ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल एक ही परिसर में संचालित हैं। सदर ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल एक ही परिसर में संचालित हैं। प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक ने जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने वाली 13 वषीय छात्रा से छेड़खानी की और पत्र लिखकर दिया। गुरुवार को पीड़िता ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, तो परिजन उसे लेकर सदर कोतवाली पहुंचे। वहां कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह को तहरीर लिखकर दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। वहीं, बीएसए कौस्तुभ सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई है। जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 13:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kannauj: शिक्षक ने छात्रा से की छेड़खानी, अश्लील भाषा में लिखकर दिया पत्र, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज #CityStates #Kannauj #Kanpur #KannaujNews #UpPolice #UpCrime #TeacherMolestedTheGirlStudent #LoveLetter #LetterInObsceneLanguage #SubahSamachar