Gurugram News: शिक्षक के समर्पण ने परिवारों को दी रोशनी
जरुरतमंदों को शिक्षा देकर व बेटियों की सुरक्षा के लिए लड़कर शिक्षकों ने बदली जिंदगीसंवाद न्यूज एजेंसी गुरुग्राम।शिक्षक दिवस सिर्फ एक औपचारिक दिन नहीं बल्कि गुरुजनों को याद करने का अवसर है। ऐसे गुरुजन जिनके समर्पण ने कई परिवारों को रोशनी दी। जिले में कई ऐसे शिक्षक हैं जो समाज सेवा और संघर्ष से समाज में रोशनी का दीप जला रहे हैं। कोई बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देकर उनका भविष्य सवार रहा है तो कोई बेटियों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा को लेकर लड़ रहा है। समाज के लिए कुछ बेहतर करने की इच्छा लेकर निकली ये महिलाएं आज शिक्षक बनकर कई परिवारों के बच्चों को शिक्षा दे रही हैं। साथ ही बिना किसी प्रलोभन के संस्था में पढ़ने आ रहे बच्चों के कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।मुफ्त शिक्षा और बेटियों को सुरक्षा की राह दिखाते ये गुरुजनसाल 2012 में मैंने लड़कियों की सुरक्षा को लेकर लड़ाई लड़ी थी और उन अपराधियों को सजा भी दिलाई थी। इसको लेकर साल 2017 में उन्हें कल्पना शौर्य अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्होंने बताया कि इस काम को करने के लिए उन्हें उनके पिता बालवीर सिंह से प्रेरणा मिली है। साथ ही परिवार के साथ-साथ समाज का भी सहयोग रहा है। - निशा यादव शिक्षा एक हथियार है। आज के समय में शिक्षा बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि सामाजिक कार्य के साथ-साथ वह पिछले पांच सालों से शिक्षा को बढ़ावा दे रही हैं। वह स्कूल में शिक्षक होने के साथ-साथ जरुरतमंद बच्चों को भी शिक्षा देती हैं। - रितु साल 1996 से वह एनजीओ से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने बताया कि वह पहले स्कूलों से निकले ड्रॉपआउट विद्यार्थियों और जरुरतमंद बच्चों को इंग्लिश बोलना और कंप्यूटर क्लास की शिक्षा देती थीं लेकिन पिछले चार सालों से वह स्लम एरिया के बच्चों को पढ़ाकर उनका भविष्य सवार रही हैं। - सुमन नारायण पिछले तीन सालों से मैं गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही हूं। उन्होंने बताया कि इस काम में सबसे ज्यादा सहयोग उनके पति का रहा है। उन्होंने बताया कि उनके साथ-साथ उनकी बेटी भी बच्चों को पढ़ाती है। आगामी नौ सितंबर को उन्हें केसरी गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। -पुष्पा ---------------------------------स्कूलों में आज मनाया जाएगा शिक्षक दिवसगुरुग्राम। जिलेभर के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में आज शिक्षक दिवस बड़े उत्साह साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इनमें कविताएं, भाषण, नाटक और गीत शामिल रहेंगे। बच्चे अपने शिक्षकों को सम्मानित कर उनके मार्गदर्शन व सहयोग के लिए आभार व्यक्त करेंगे। विद्यालय प्रबंधन समितियों की ओर से भी शिक्षकों के सम्मान में विशेष आयोजन किए गए हैं। कई स्कूलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित कर उनकी सेवाओं को सराहा जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 19:07 IST
Gurugram News: शिक्षक के समर्पण ने परिवारों को दी रोशनी #TheTeacher'sDedicationBroughtLightToFamilies #SubahSamachar