Kullu News: मंगलौर पुल टूटने के कारणों की शिमला से आई टीम ने की जांच

कुल्लू। एनएच-305 पर मंगलौर में पुल के टूटने के कारणों का पता लगाने के लिए शिमला से एक जांच टीम मंगलौर आई है। टीम ने पुल के टूटने के कारणों का मुआयना किया गया। टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से पुल टूटने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए थे। गौर रहे कि एनएच-305 में मंगलौर में बना पुल पिछले दिनों ओवरलोडिंग के चलते धराशायी हो गया था। हालांकि पुल 50 साल पुराना था लेकिन यह कैसे टूटा, यह अभी भी सवालिया निशान बना हुआ है। इसके साथ ही सरकार ने एक कमेटी का भी गठन किया गया है। मंगलौर में पुल टूटने के बाद वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी। एनएच की ओर से विकल्प के तौर पर मार्ग तैयार किया गया। हालांकि इसमें वाहनों के लिए समय निर्धारित किया गया है। पुल टूटने से बंजार के पर्यटन कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ा है। बंजार में होटलों व होम स्टे की 50 फीसदी बुकिंग रद्द हुई है। बहरहाल अब सबकी नजरें नए पुल बनने पर हैं। जिला स्तरीय हिमाचल दिवस में बतौर मुख्यातिथि शामिल होने आए लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह मंगलवार दोपहर बाद मंगलौर पहुंचे। उन्होंने यहां पर मंगलौर के टूटे हुए पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नया पुल यहां पर बनना हैै, इसको लेकर एनएच के अधिकारियों ने दिल्ली में बात की है। जब तक नया पुल नहीं बनता है तब तक कुल्लू से बैली ब्रिज लाकर यहां लाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 15, 2025, 23:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: मंगलौर पुल टूटने के कारणों की शिमला से आई टीम ने की जांच #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar