Baghpat News: टीम ने कस्बे में की राशन वितरण की जांच

दोघट। मुरादाबाद से क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी शुक्रवार को दोघट पहुंचे। उन्होंने टीम के साथ राशन कार्ड धारकों से राशन के बारे में जानकारी ली। क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तर राशन वितरण की जांच करने के लिए टीमों का गठन किया है। टीम कस्बे और गांवों में जाकर उपभोक्ताओं ने राशन के बारे में जानकारी ले रही है। शुक्रवार को दोघट कस्बे में मुरादाबाद के क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी मनोज कुमार टीम के साथ पहुंचे। कस्बे के लोगों के राशन कार्ड की जांच कर उनके उन्हें मिलने वाले राशन के बारे में जानकारी ली। उपभोक्ताओं से पूरा राशन मिल रहा है या नहीं, राशन समय पर मिल रहा है और कोई पात्र परिवार राशन से वंचित तो नहीं है की जानकारी ली। टीम ने जांच की रिपोर्ट उच्च अधिकारी को सौंप दी। टीम में नीरज कुमार, नवीन मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Baghpat



Baghpat News: टीम ने कस्बे में की राशन वितरण की जांच #Baghpat #SubahSamachar