Gurugram News: बाल संरक्षण अधिकार आयोग की टीम ने झाड़सा विद्यालय में किया दौरा
संवाद न्यूज एजेंसी गुरुग्राम।हरियाणा राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की टीम ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झाड़सा का दौरा किया। टीम का नेतृत्व आयोग के सदस्य सुमन राणा और गणेश कुमार ने किया। स्कूल के सभी विद्यार्थी और स्टाफ सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए। गणेश कुमार और सुमन राणा ने संवाद के माध्यम से बच्चों को बाल अधिकारों की जानकारी दी और उन्हें अपने अधिकारों की रक्षा के तरीके समझाए। मुनीश कुमारी ने पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, भाषण और नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। स्कूल की प्राचार्या डॉ. अंजु काजल ने आयोग की टीम और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी गुरुग्राम मुनीश कुमारी, सीसीएल इंचार्ज समीता बिश्नोई, काउंसलर सीडब्ल्यूसी रुक्मणी शर्मा, प्रियंका पाराशर, करुणा नागपाल और शहनाज भी उपस्थित रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 18:51 IST
Gurugram News: बाल संरक्षण अधिकार आयोग की टीम ने झाड़सा विद्यालय में किया दौरा #TheTeamOfChildProtectionRightsCommissionVisitedJharsaSchool #SubahSamachar