Tehri News: खाद्य पूर्ति विभाग की टीम ने सरकारी नमक का भरा सैंपल

टीम ने सस्ता गल्ला की दुकानों पर अनाज की गुणवत्ता को जांचानैनबाग (टिहरी)। खाद्य पूर्ति विभाग की टीम ने नैनबाग क्षेत्र में खाद्य गोदाम के साथ सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों का निरीक्षण किया। टीम सस्ता गल्ला की दुकानों पर मिलने वाले सरकारी नमक का सैंपल भी लिया। प्रभारी तहसीलदार निशांत कांबोज के नेतृत्व में खाद्य पूर्ति व राजस्व विभाग की टीम ने क्षेत्र के गोदाम के साथ खरसौन क्यारी, समुन क्यारी व नैनबाग में सस्ता गल्ला की दुकानों में उपलब्ध गेहूं, चावल, दाल की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने दुकानों में लगी बायोमीट्रिक प्रणाली की जांच की। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक शाह ने कहा कि क्षेत्र के सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को खाद्यान्न वितरण में शत प्रतिशत बायोमीट्रिक प्रणाली का उपयोग करने कोे कहा गया है। जांच में खाद्यान्न गुणवत्ता के अनुरूप पाया गया है। किसी दुकानदार व उपभोक्ता की ओर से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने दुकानदारों से संबंधित उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी समय पर करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर नैनबाग पूर्ति निरीक्षक प्रवीन चंद्र सेमवाल, चित्रा कोठियाल, गीता राम बिजल्वाण, इंद्र सिंह तोमर, राजीव डोभाल आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 18:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: खाद्य पूर्ति विभाग की टीम ने सरकारी नमक का भरा सैंपल #TheTeamOfTheFoodSupplyDepartmentCollectedSamplesOfGovernmentSalt #SubahSamachar