Meerut News: फर्जी अधिवक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराएगी टीम

सरधना बार एसोसिएशन की आम सभा में लिया गया निर्णयसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। सरधना बार एसोसिएशन की आम सभा शुक्रवार को बार सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। बार कार्यकारिणी से पांच सदस्यों की टीम बनाने का निर्णय लिया गया। यह टीम ऐसे व्यक्तियों की पहचान करेगी जो अधिवक्ता न होते हुए भी स्वयं को अधिवक्ता बताकर वादकारियों को भ्रमित कर रहे हैं। इनकी पहचान के बाद इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। सभा में स्पष्ट किया गया कि जिन अधिवक्ताओं के पास प्रमाणपत्र हैं वह सभी न्यायालयों में निर्धारित ड्रेस कोड गले की बैंड और बार द्वारा जारी पहचान पत्र का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे। साथ ही निर्णय लिया कि जिन अधिवक्ताओं को बार काउंसिल में पंजीकरण के दो वर्ष से अधिक समय हो गया है लेकिन उन्होंने अभी तक प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं किया है वह किसी भी न्यायालय में वकालत नहीं करेंगे। जिन अधिवक्ताओं को पंजीकरण के अभी दो वर्ष पूरे नहीं हुए हैं और जिन्होंने एआईबी की परीक्षा पास नहीं की है, वह काली टाई अनिवार्य रूप से पहनेंगे। जिन अधिवक्ताओं के पास मुंशी कार्यरत हैं उनके पहचान पत्र बार से जारी होना अनिवार्य किया गया। इन्हें बनवाने के लिए 15 दिसंबर तक की समय-सीमा तय की गई है। समय पर पहचान पत्र न बनने पर ऐसे मुंशियों का अदालत में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि न्यायालयों को सूचित किया जाएगा कि सभी पत्रावलियों में वकालतनामा लिया जाए। वही वकालतनामे मान्य होंगे जिन पर अधिवक्ता की मुहर में सीओपी नंबर अंकित होगा। अदालत कर्मचारियों द्वारा सामान्य नागरिकों से अनावश्यक बातचीत या उन्हें कार्यालय में प्रवेश देने पर बार एसोसिएशन सख्त कार्रवाई करेगी। निर्णय लिया गया कि कोई भी नोटरी अधिवक्ता किसी भी दस्तावेज का नोटरीकरण बिना किसी अधिवक्ता की पहचान कराए नहीं करेगा। सभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम त्यागी व संचालन महामंत्री मोहित शर्मा एडवोकेट ने किया। इस दौरान मलखान सिंह, सैय्यद आरिफ अली, सोहित त्यागी, दिनेश गोयल, रिछपाल सोम, चौधरी बलवीर सिंह, राकेश त्यागी, संजीव पंवार, हिमेंद्र सैनी, भारत भूषण, पोयम चंदेल, सुशील कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 18:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: फर्जी अधिवक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराएगी टीम #TheTeamWillFileAnFIRAgainstFakeAdvocates. #SubahSamachar