Hapur News: किशोर ने फंदे से लटककर दी जान
कुचेसर चौपला। थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला हरजसपुरा निवासी नीरज उर्फ निक्की (19) ने सोमवार की देर रात नशे की हालत में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। सूचना पर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। निक्की की मौत पर उनकी मां, बहन, भाई व भाभी का रो रोकर बुरा हाल था। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:49 IST
Hapur News: किशोर ने फंदे से लटककर दी जान #TheTeenagerCommittedSuicideByHangingHimself #SubahSamachar