Bhadohi News : बहन पार्टी में गई थी और किशोरी ने की खुदखुशी, घर में मचा कोहराम, पुलिस कर रही तफ्तीश

औराई कोतवाली क्षेत्र के जेठुपुर दलित बस्ती में कक्षा नौ की एक छात्रा ने खुदखुशी कर ली। छात्रा ने दुपट्टे के सहारे फंदा बनाया था। घटना के समय घर में केवल उसके दादा और दादी मौजूद थे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद फारेसिंक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है। औराई कोतवाली क्षेत्र के जेठूपुर दलित बस्ती निवासी जितेंद्र कुमार दलित बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। उनके पत्नी मीना देवी की कुछ साल पहले ही बीमारी के कारण मौत हो गई थी। घर पर उनकी दो बेटियां और उनके माता-पिता रहते हैं। उनकी दूसरे नंबर की लड़की संजना घोसिया के एक निजी इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है। बताया जा रहा है बुधवार को मौसी के यहां किसी का जन्मदिन था। जिसके कारण उसकी संजना की बड़ी बहन परिवान के अन्य सदस्यों के साथ वहां गई थी। इधर घर पर संजना और उसके दादा-दादी थे। खाना पीना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए। बताया जा रहा है कि इस बीच कमरे में संजना ने दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। बृहस्पतिवार की सुबह संजना देर तक नहीं उठी तो उसकी दादी इंद्रावती कमरे गई। कमरे में संजना का शव फंदे से लटकता देख दंग रह गई। उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना। इधर सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं फारेसिंक टीम के साथ जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 17:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhadohi News : बहन पार्टी में गई थी और किशोरी ने की खुदखुशी, घर में मचा कोहराम, पुलिस कर रही तफ्तीश #CityStates #Bhadohi #Varanasi #BhadohiUpdate #BhadohiNews #BhadohiAdministration #BhadohiPolice #BhadohiCrime #UpNews #SubahSamachar