Varanasi weather: फिर गिरेगा तापमान, हवा की रफ्तार हुई कम, लेकिन जारी रहेगा ठंड का कहर

हवा की रफ्तार पहले से कम हो गई है। आधी रात बाद से कोहरा पड़ना शुरू हो रहा है। दिन में अच्छी धूप भी हो रही है। इस वजह से ठंड से भी थोड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को भीऐसा ही मौसम रहा। है। जहां नम पछुआ हवाओं की रफ्तार में कमी देखने को मिली वही कोहरा भी कम रहा। इस वजह से ठंड भी ज्यादा नहीं लग रही थी। जिस तरह से दो दिन से दिन में तेज धूप खिल रही है,उसका असर है कि तीन दिन पहले जहां अधिकतम तापमान कम होकर 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था वो भी बढ़कर गुरुवार को 19 तक पहुंच गया। शुक्रवार को भी दिन में अच्छी धूप होने के आसार है। हालांकि मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे का कहना है कि अभी भी पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है,इस वजह से इस सप्ताह तक कोहरा छाए रहने और हवा में नमी की वजह से ठंड की संभावना बनी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 07:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi weather: फिर गिरेगा तापमान, हवा की रफ्तार हुई कम, लेकिन जारी रहेगा ठंड का कहर #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiWeatherLive #WeatherInVaranasi #VaranasiWeather #SubahSamachar