Baghpat News: मां पदमावती के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर
खेकड़ा। श्रीपार्श्वनाथ धरणेंद्र पदमावती धाम जैन मंदिर में भक्ति आराधना कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने मां पदमावती की पूजा-अर्चना की।बड़ागांव मार्ग पर निर्भय एंक्लेव स्थित श्री पार्श्वनाथ धरणेंद्र पदमावती धाम जैन मंदिर में रविवार को मां पदमावती की भक्ति आराधना कार्यक्रम हुआ। शुभारंभ णमोकार मंत्र के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने मंदिर को मनमोहक ढंग से सजाकर मां पदमावती की पूजा की। संगीत मंडली ने नृत्य के साथ मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। धार्मिक भजनों की धुनों पर श्रद्धालु भाव विभोर हो झूम उठे। मंदिर परिसर मां पदमावती के जयकारों से गूंज उठा। आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।आराधना कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालुओं ने आर्यिका सरस्वती माता जी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान जनेश्वर दयाल जैन, नरेश, राहुल जैन, अंकुश, प्रवीन जैन, प्रदीप, विपिन, हिमांशु जैन, संदीप, आशीष जैन, विकास जैन, मयंक, अमित जैन मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 23:39 IST
Baghpat News: मां पदमावती के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर #TheTempleComplexEchoedWithTheCheersOfMaaPadmavati #SubahSamachar