Sambhal News: मंदिरों में गूंजे माता के जयकारे, बही भक्ति की बयार
चंदौसी। नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों में भोर से ही देवी भक्तों का तांता लग गया और देर रात तक पूजा-अर्चना का क्रम चलता रहा। माता रानी के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। हर ओर भक्ति की बयार बही।सुबह से ही शहर के प्रमुख मंदिरों श्री सिद्धिदात्री नवदुर्गा मंदिर, श्री शीतला माता नवदुर्गा बगिया वाली मंदिर, श्री गंगा देवी मंदिर और मौलागढ़ स्थित कंकाली देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं। देवी भक्त मां के जयकारे लगाते हुए मंदिरों में पहुंचे। दर्शन की बारी आने पर श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में पान, सुपारी, फल-फूल व नारियल और चुनरी अर्पण कर मंदिर की परिक्रमा लगाई और धूप-दीप के साथ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। सुबह से लेकर लेकर देर शाम तक मंदिरों में घंटा-घड़ियाल, शंख और भजनों की गूंज सुनाई देती रही। विशेष रूप से शाम को हुई महाआरती में भारी संख्या में भक्त शामिल हुए। वहीं, घरों में भी महिलाओं ने श्रद्धाभाव से मां का गुणगान किया। दिनभर उपवास रखने के बाद शाम को भजनों और आरती के बीच देवी भक्तों ने अपना व्रत खोला। शाम को प्रमुख मंदिरों में आरती के दौरान भारी भीड़ उमड़ी। माता के जयकारे गूुंजते रहे। देर रात तक मंदिर मार्गों पर श्रद्धालुओं की चहल पहल रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2025, 02:46 IST
Sambhal News: मंदिरों में गूंजे माता के जयकारे, बही भक्ति की बयार #TheTemplesEchoedWithChantsOfMotherGoddess #AndTheWindsOfDevotionBlew. #SubahSamachar