Sonebhadra News : सरकार की उपलब्धियों को बताएगा तीन दिवसीय विकास महोत्सव, हुआ आगाज
उत्तर प्रदेश सरकार के आठ और केंद्र सरकार के दस वर्षों की उपलब्धियों के उपलक्ष्य में मंगलवार को तीन दिवसीय विकास महोत्सव का भव्य आगाज हुआ। जनपद पंचायत रिसोर्स सेंटर में आयोजित कार्यक्रम की थीम "उत्तर प्रदेश: देश का ग्रोथ इंजन" रही। महोत्सव का उद्घाटन राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली ने किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने बीते 8 वर्षों में कानून व्यवस्था, निवेश, बुनियादी ढांचे और जनकल्याणकारी योजनाओं में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में अपराध, बिजली संकट और सड़क खराबी जैसी समस्याएं आम थीं, लेकिन अब प्रदेश देश के अन्य राज्यों के लिए एक मॉडल बन चुका है। सोनभद्र प्रदेश का विद्युत हब है और यहां बड़ी मात्रा में बिजली उत्पादन होता है। पूर्व राज्यसभा सांसद रामसकल ने कहा कि प्रदेश में हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिल रहा है। डीएम बद्रीनाथ सिंह ने बताया कि यह तीन दिवसीय महोत्सव 27 मार्च तक चलेगा। इसमें सरकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए हैं, जहां लोग योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और पात्र लोग इनका सीधा लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम में एसपी अशोक कुमार मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, सीडीओ जागृति अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, भाजपा जिला प्रभारी अनिल सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्या, विकास मिश्रा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 20:43 IST
Sonebhadra News : सरकार की उपलब्धियों को बताएगा तीन दिवसीय विकास महोत्सव, हुआ आगाज #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraUpdate #SonbhadraNews #SonbhadraAdministration #SonbhadraPolice #DmSonbhadra #SpSonbhadra #UpNews #SubahSamachar