Shahjahanpur News: तीनों दोस्तों का ढाई घाट गंगा तट पर गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
तीनों के शव घर पहुंचे, परिजनों का करुण क्रंदन सुनकर सभी हो उठे द्रवितसंवाद न्यूज एजेंसीजलालाबाद (शाहजहांपुर)। मथुरा के पास हुए हादसे में मृत तीनों युवकों के शव सोमवार देर रात उनके घरों पर लाए गए तो घरवालों के करुण क्रंदन से माहौल बेहद गमगीन हो गया। मंगलवार को दोपहर तीनों दोस्तों का ढाई घाट गंगा तट पर गमगीन माहौल में एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। दोपहर तक कस्बे का बाजार भी बंद रखा गया। इससे पहले, सुबह जब तीनों दोस्तों की अर्थियां अंतिम संस्कार के लिए घरों से निकलकर अर्थी स्थल की ओर चलीं, तो उनके पीछे तमाम लोगों का हुजूम उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए साथ हो लिया। बड़ी तादाद में लोगों की मौजूदगी के बीच अर्थी स्थल पर चले कर्मकांड के दौरान बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर काफी देर जाम लगा रहा। रविवार की रात वृंदावन जाते समय नगर निवासी राजेश के 28 वर्षीय बेटे राजन गुप्ता, इन्ही के पड़ोसी विजय गुप्ता के 27 वर्षीय बेटे निकुंज गुप्ता तथा मोहल्ला सराय निवासी रामकिशन वर्मा के 30 वर्षीय बेटे सौरभ वर्मा और इसी मोहल्ले के अशोक भारद्वाज के 28 वर्षीय बेटे राजा भारद्वाज की कार हाथरस-अलीगढ़ हाईवे पर मथुरा के राया थाना क्षेत्र में केशवपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकरा गई थी। हादसे में राजन गुप्ता, सौरभ वर्मा तथा निकुंज गुप्ता की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल राजा भारद्वाज का बरेली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। 000अंतिम यात्रा में भी साथ-साथ रहे तीनों दोस्ततीनों दोस्तों का खाली समय एक साथ बीतता था। काम से फुरसत पाकर जो भी दोस्त खाली होता, वह बाकी दोस्तों से संपर्क करता और बाद में सभी एक साथ घूमते-फिरते थे। कहीं बाहर जाना होता, तो भी उनका यही प्रयास रहता था कि साथ में रहें। यही वजह रही कि घरवालों ने लोगों की राय पर ज्यादातर साथ में रहने वाले तीनों दोस्तों का अंतिम संस्कार भी एक साथ करने का निर्णय लिया। घरवालों ने उनकी अर्थियां एक साथ निकालीं और अंतिम संस्कार के लिए ढाई घाट भी एक साथ ही रवाना हुए।---शोक में दोपहर तक बंद रहा बाजार, सबने जताई संवेदनानगर के तीन युवाओं की हादसे में एक साथ हुई मौत से नगर के लोग काफी शोकाकुल हैं। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए व्यापारियों ने मंगलवार को शवों के अंतिम संस्कार के लिए रवाना होने तक बाजार बंद रखा। इस दौरान विधायक हरिप्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक शरदवीर सिंह, भाजपा नेता अरुण गुप्ता, सपा नेता राजपाल कश्यप, ज्योत्सना कश्यप, चेयरमैन शकील खां, पूर्व चेयरमैन मनेंद्र गुप्ता, भाजपा नेता गोपाल द्विवेदी आदि बड़ी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। संवाद जलालाबाद में तीन दोस्तों की मौत पर शोक में बंद रहा बाजार। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 17:47 IST
Shahjahanpur News: तीनों दोस्तों का ढाई घाट गंगा तट पर गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार #TheThreeFriendsWereCrematedAtTheDhaiGhatOnTheBanksOfTheGangesInASomberAtmosphere. #SubahSamachar
