Shahjahanpur News: धूमधाम से निकली राजगद्दी...आज होगा भरत मिलाप
शाहजहांपुर। खिरनीबाग में रावण वध के बाद शुक्रवार शाम को धूमधाम से राजगद्दी शोभायात्रा निकाली गई। देवस्वरूपों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। विभिन्न मार्गों से होती हुई शोभायात्रा शनिवार सुबह जानकी मंदिर, दलेलगंज पहुंचेगी। श्रीराम-भरत मिलाप की लीला प्रदर्शित की जाएगी।खिरनीबाग से नव चेतना कला परिषद के कलाकारों और श्री रामलीला समिति की ओर से रामलीला मैदान से राजगद्दी निकाली गई। इसका शुभारंभ श्री रामलीला समिति के संरक्षक वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया। राजगद्दी में हाथी-घोड़ों के साथ मां काली, दुर्गा जी, सरस्वती माता, वैष्णो देवी, श्री शंकर-पार्वती, श्री राधाकृष्ण, श्रीराम दरबार के स्वरूप शामिल रहे। राजगद्दी के लिए बुलाए गए लिल्ली घोड़ी, चंदौसी के शंख व डमरू, मैनपुरी व एटा के रथ, डीजे आदि लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। रामजानकी मंदिर, कालीबाड़ी मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, बाबा विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर मोहनगंज, महर्षि वाल्मीकि मंदिर, श्री भोलेनाथ मंदिर से मशीनरी मार्केट होते हुए घंटाघर होते हुए शोभायात्रा कालीचरण रोड पहुंची। शनिवार को सुबह 7:00 बजे यात्रा फिर से प्रारंभ होकर चौक में श्री राम जानकी मंदिर होते हुए दलेलगंज के राम जानकी मंदिर पहुंचेगी। यहां देवस्वरूपों का पूजन होगा और यात्रा पूर्ण होगी। राजगद्दी में मेला समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सिंघल, उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर, सुरेंद्रनाथ बाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जिलाध्यक्ष कृष्ण चन्द्र मिश्र, चंद्रशेखर खन्ना, अवधेश दीक्षित, अजय प्रताप यादव, नरेंद्र मिश्रा, नीरज वाजपेयी, सचिन बाथम, डॉ. सत्यप्रकाश मिश्र समेत हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 22:23 IST
Shahjahanpur News: धूमधाम से निकली राजगद्दी...आज होगा भरत मिलाप #TheThroneWasTakenOutWithGreatPomp...BharatMilapWillTakePlaceToday #SubahSamachar