Bareilly News: नोएडा की वान्या और मेरठ की गर्विता के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
बरेली। डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियन एसोसिएशन की ओर से स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित स्मार्ट सिटी हॉल में आयोजित यूनेक्स सनराइज संजय अग्रवाल स्मारक उत्तर प्रदेश अंडर-13 बैडमिंटन चैंपियनशिप में शनिवार को प्री-क्वार्टर, क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग में खेले गए युगल मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में कानपुर के कंडरप, शार्दुल खत्री, आगरा के रोबिन सिंह, शिवांश सारस्वत, जौनपुर के कुशाग्र और शिवेश व गाजियाबाद के पवित और शाक्य ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग युगल में वाराणसी की प्रियंका जायसवाल, उर्वशी सोनकर, झांसी की आरुषि गर्ग, रिद्धिमा यादव, लखनऊ की रिद्धि दुबे, सांची सिंह, हापुड़ की दीक्षा और रितिका ने सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया। बालक एकल वर्ग में कानपुर के शार्दुल खत्री, जौनपुर के कुशाग्र द्विवेदी, आगरा के रोबिन सिंह और प्रयागराज के शिवेश गुप्ता ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग क्वार्टर फाइनल में नोएडा की वान्या चौधरी, गोरखपुर की रिद्धिमा यादव, हापुड़ की दीक्षा और मेरठ की गर्विता ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। - सेमीफाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमबालिका एकल में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में नोएडा की वान्या चौधरी और मेरठ की गर्विता त्रिपाठी ने बेहतर प्रदर्शन कर फाइनल में अपना स्थान बनाया। वहीं बालक वर्ग में कानपुर के शार्दुल खत्री और प्रयागराज के शिवेश गुप्ता ने फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग युगल में वाराणसी की प्रियंका जायसवाल और उर्वशी सोनकर और लखनऊ की रिद्धि दुबे और सांची सिंह के बीच फाइनल में भिड़ंत होगी। बालक वर्ग में कानपुर के कंडरप खत्री, शार्दुल खत्री व जौनपुर के कुशाग्र द्विवेदी और शिवेश गुप्ता ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए फाइनल में आमने-सामने होंगे।मुकाबलों में एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएल खट्टर, एडवाइजर जेडए खान गौरव भसीन, डीवी थापा, विष्णु शंकर शर्मा, हिमांक सिंह, गुलशन बत्रा, दीपक धवन, दीदार सिंह, हरीश छावड़ा आदि उपस्थित रहे। सचिव अनिल मेहरोत्रा ने बताया कि रविवार को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 03:07 IST
Bareilly News: नोएडा की वान्या और मेरठ की गर्विता के बीच होगी खिताबी भिड़ंत #TheTitleClashWillBeBetweenNoida'sVanyaAndMeerut'sGarvita. #SubahSamachar
