अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ का व्यापार मंडल ने किया विरोध

सरधना। राष्ट्रीय व्यापार मंडल की आकस्मिक बैठक शुक्रवार को गुजरान गेट स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले की कड़ी निंदा की गई। व्यापार मंडल ने इसे भारत की अर्थव्यवस्था और आम नागरिकों के हितों पर सीधा प्रहार बताया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस फैसले के विरोध में शहर भर में पंपलेट्स वितरित किए जाएंगे, ताकि जनता और व्यापारियों को जागरूक किया जा सके। साथ ही, स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और विदेशी निर्भरता कम करने का आह्वान किया गया। मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर हम न केवल भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय दबाव का जवाब भी दे सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव मंगू प्रधान ने की। इस दौरान सुखबीर सिंह, संजीव गुप्ता, अनुज त्यागी, डॉ. ओम कुमार पुंडीर, वीरेंद्र सैनी, संजीव त्यागी, उमेश त्यागी, दीपक मित्तल, शंकर सिंह, विनोद कश्यप, संतराम सैनी, सुभाष, उमा त्यागी, डॉ. राहुल देव, प्रमोद सक्सेना मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ का व्यापार मंडल ने किया विरोध #TheTradeBoardOpposedAmerica's50PercentTariff #SubahSamachar