Kangra News: बैजनाथ में बदली विसर्जन की परंपरा, मंदिर में स्थापित की गणेश की प्रतिमा

बैजनाथ (कांगड़ा)। पंडोल रोड पर पिछले 10 दिन से मनाए जा रहे श्री गणेश उत्सव का शनिवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ समापन हो गया। इस बार उत्सव समिति ने परंपरा बदलते हुए निर्णय लिया कि गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन नहीं किया जाएगा।समिति अध्यक्ष मनोज कपूर और सदस्यों ने पूजा-अर्चना के बाद पंडोल रोड पंडाल से खीर गंगा घाट तक शोभायात्रा निकाली और मूर्ति को विधिवत स्नान करवाया। सैकड़ों भक्तों ने गणपति बप्पा की जयकार के साथ गुलाल उड़ाते हुए उत्सव में भाग लिया। इसके बाद मूर्ति को सेहल गांव में बने मंदिर में स्थापित कर दिया गया। अध्यक्ष मनोज कपूर ने बताया कि मूर्ति अष्ट धातु से निर्मित है और इसकी लागत लगभग 5 लाख रुपये है। अगले साल इसे फिर पंडाल में लाकर उत्सव में स्थापित किया जाएगा। उत्सव के समापन पर पंडाल में हवन और विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।दक्षता फाउंडेशन ने किया गणपति विसर्जन पंचरुखी (कांगड़ा)। दक्षता फाउंडेशन की ओर से लोगों के सहयोग से शनिवार को भंडारा किया। इसमें सैकडों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। उसके बाद सबने मिल कर आगोजर चलूही में गणपति का विसर्जन किया। इसमें लोगों ने नाचते गाते हुए बाजार में भी खूब भजन गाए। यह जानकारी संस्था के प्रधान अमित धीमान ने दी। संवादकोतवाली से चामुंडा मंदिर तक निकाली रथयात्राधर्मशाला। एक दंत समिति कोतवाली की ओर से शनिवार को चामुंडा मंदिर तक रथ यात्रा निकालकर गणपति का विसर्जन किया। रथ यात्रा के दौरान कोतवाली महादेव मंदिर से चामुंडा तक ही यात्रा निकाली गई। एक दंत समिति कोतवाली के उपप्रधान शेखर राय ने बताया कि रथ यात्रा में राम परिवार, राधा कृष्ण, शिव पार्वती और हनुमान की झांकी निकाली गई। साथ ही आतिशबाजी भी की। संवादहरिपुर में भक्तों ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसादगुलेर (कांगड़ा)। हरिपुर में गणपति का विसर्जन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में भक्तों ने शोभा यात्रा में भाग लिया और गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ गणपति विसर्जित किया। गणेश चतुर्थी के अवसर पर महंत संदीप मेहरा के निवास पर विराजित श्री गणेश जी को विसर्जन पर लोगों ने एकत्रित होकर खूब रंग गुलाल उड़ाया। इस दौरान विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। संवाद पंचरुखी में निकाली गणेश भगवान की झांकी। -संवाद पंचरुखी में निकाली गणेश भगवान की झांकी। -संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: बैजनाथ में बदली विसर्जन की परंपरा, मंदिर में स्थापित की गणेश की प्रतिमा #KangraNews #KangraTodayNews #KangaHindiNews #SubahSamachar