Kullu News: प्रशिक्षुओं ने ली नशे से दूर रहने की शपथ

सेउबाग और पतलीकूहल बहुतकनीकी संस्थानों में मनाया युवा दिवसएचआईवी एड्स से बचाव के प्रति किया सजगसंवाद न्यूज एजेंसीखराहल/पतलीकूहल (कुल्लू)। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सेउबाग और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पतलीकूहल में युवा दिवस मनाया। सेउबाग में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से गई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रशिक्षुओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया और एचआईवी एड्स से बचाव के प्रति जागरूक किया। प्रशिक्षुओं को नशे के दुष्प्रभावों और एड्स से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ भी दिलाई। वहीं, संस्थान में प्रशिक्षुओं के बीच पोस्टर मेकिंग और भाषण प्रतियोगिताएं भी करवाई गईं। पोस्टर मेकिंग में रिशांत ने प्रथम, अनामिका ठाकुर ने द्वितीय, गुनगुन ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में अमित ठाकुर ने पहला, डिंपल ने दूसरा और साक्षी सातिया ने तीसरा स्थान पाया। इस दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. पुनीत सूद, सतीश मालपा, स्वास्थ्य विभाग से जन शिक्षा संप्रेक्षण अधिकारी निर्मला महंत आदि उपस्थित रहे। उधर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्वास्थ्य खंड नग्गर की टीम ने प्रशिक्षुओं को जागरूक किया। स्वास्थ्य शिक्षिका ममता चौहान ने प्रशिक्षुओं को नशे से दूर रहने के फायदों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि नशा एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार का नाश कर देता है। नशा न स्वयं करें और दूसरों को भी न करने दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 17:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: प्रशिक्षुओं ने ली नशे से दूर रहने की शपथ #TheTraineesTookAnOathToStayAwayFromDrugs #SubahSamachar