तीन माह से दलित बस्ती में जर्जर खंभे पर रखा ट्रांसफार्मर

बिजली घर पहुंचे लोगों ने खंभा बदलने की मांग कीखरखौदा। क्षेत्र के गांव बधौली में दलित बस्ती को जाने वाला 100 किलोवाट का ट्रांसफार्मर पिछले तीन माह से जर्जर खंभे पर रखा है। ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। शुक्रवार को बिजली घर पर पहुंचकर ग्रामीणों ने खंभा बदलवाने की मांग की।गांव बधौली निवासी अरविंद, विपिन कुमार, राजेश कुमार, चरण सिंह, योगेश कुमार व रवि कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण खरखौदा बिजली घर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि करीब तीन माह पहले जून माह में क्षेत्र में आए अंधड़ में दलित बस्ती की ओर जाने वाले ट्रांसफार्मर के दोनों खंभे नीचे से टूट गए थे, लेकिन खंभे के बराबर में लगी स्टेक के सहारे दोनों खंभे एक ओर झुके हुए खड़े हैं। खंभे की हालत जर्जर होने के कारण उन पर रखा ट्रांसफार्मर कभी भी गिर सकता है। ग्रामीणों द्वारा तीन माह में कई बार विद्युत निगम को लिखित में शिकायत दी गई, लेकिन विभाग द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। अंबेडकर भवन के पास खड़े दोनों जर्जर खंभे कभी भी गिर सकते हैं तथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। शुक्रवार खरखौदा बिजली घर पर पहुंचे ग्रामीणों ने फिर एक बार लिखित में शिकायत दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 20:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तीन माह से दलित बस्ती में जर्जर खंभे पर रखा ट्रांसफार्मर #TheTransformerHasBeenKeptOnADilapidatedPoleInTheDalitColonyForThreeMonths #SubahSamachar