Rohtak News: संयुक्त किसान मोर्चा ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

रोहतक। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश में खेती-किसानी की मांगों के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। प्रदेश में गढ़ी सांपला से मंगलवार को यह अभियान शुरू किया गया। कन्याकुमारी से सात फरवरी को देशभर में किसान यात्रा शुरू होगी जो कश्मीर तक जाएगी। इसके बाद 19 मार्च को नई दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में किसानों की महापंचायत होगी। इसके बाद पारित प्रस्तावों की प्रतियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा जाएगा। प्रधानमंत्री के नाम लिखे पत्र में समाधान की अपील करते हुए कहा है कि पिछले लंबे समय से सरकारों की तरफ से कृषि क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है। इस दौरान जरनैल सिंह चहल, प्रदीप हुड्डा, चंचल नांदल, रणबीर सिंह, बेगराज सिंह उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: संयुक्त किसान मोर्चा ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान #TheUnitedKisanMorchaHasLaunchedASignatureCampaign. #SubahSamachar