Kurukshetra News: विवि ने ठेकेदार नौशाद अली का विश्वविद्यालय में प्रवेश किया बंद

कुरुक्षेत्र। आपसी तनातनी के बीच विवि प्रशासन ने अब ठेकेदार नौशाद अली का विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश बंद कर दिया। इसके लिए ठेकेदार नौशाद अली ने पुलिस को विश्वविद्यालय के प्रशासन के खिलाफ शिकायत दी है। इसके साथ कुवि के छह अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में भी केस किया है। नौशाद ने विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन एडम ब्लॉक के पीछे बन रही चार मंजिला इमारत के सामान में गड़बड़ झाले के अलावा कई मामले उजागर किए जिसकी उन्होंने उच्च अधिकारियों को शिकायत की। शिकायत पर स्टेट विजिलेंस अंबाला की टीम ने जांच की। उनका कहना है, विवि में ऐसे बहुत से गलत काम हो रहे हैं, विवि प्रशासन को डर है कि कहीं मैं उनकी पोल पट्टी ना खोल दूं। मेरी आवाज को दबाने के लिए अब प्रशासन ने विश्वविद्यालय में प्रवेश बंद कर दिया है। नौशाद ने कहा कि विवि प्रशासन ने उन पर दबाव बनाया है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश करते ही उन्हें विवि में आने का कारण बताना होगा, वहीं पहले सीएसओ रूम में साइन करने होंगे। उन्हें बताना होगा कि यूनिवर्सिटी में किस जगह जाना है। नौशाद ने बताया कि उनके भाई के यूनिवर्सिटी में कई काम चल रहे हैं। ऐसे में उनका यूनिवर्सिटी में आना-जाना रहता है। प्रवेश बंद कर मुझे परेशान किया जा रहा है। विवि के मुख्य सुरक्षा अधिकारी आनंद कुमार का कहना है कि प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा कदम उठाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 06:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra News: विवि ने ठेकेदार नौशाद अली का विश्वविद्यालय में प्रवेश किया बंद #TheUniversityStoppedContractorNaushadAli'sEntryIntoTheUniversity #SubahSamachar