Noida News: थिएटर आर्टिस्ट अदिति मुखर्जी को टक्कर मारने वाले वाहन का नहीं चला पता
फोटो-एक सप्ताह पहले अज्ञात वाहन की टक्कर से सफीपुर गांव के पास गई थी जानमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर थिएटर आर्टिस्ट अदिति मुखर्जी को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का अब तक पता नहीं चल सका है। लोकप्रिय रंगमंच के निर्देशक अरविंद गौर ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है।अदिति मुखर्जी बीते रविवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफीपुर गांव के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं। वह ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में एक शो करने को घर से निकली थीं। वह बाइक टैक्सी से आ रही थीं। सफीपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। घायल अवस्था में अदिति को शारदा अस्पताल ले जाया गया था, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका था। अदिति अपने भाई अरिंदम मुखर्जी के साथ दिल्ली के महिपालपुर में रहती थीं। इन दिनों वह आशुतोष राणा और राहुल भूचर के नाटक 'हमारे राम' में अभिनय कर रही थीं। कोतवाली प्रभारी सर्वेश चंद्र ने कहा कि घटना में बाइक टैक्सी के चालकों भी चोट आई थीं। जांच में पता चला कि युवती ने हेलमेट नहीं पहना था। मामले में बाइक टैक्सी में टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:53 IST
Noida News: थिएटर आर्टिस्ट अदिति मुखर्जी को टक्कर मारने वाले वाहन का नहीं चला पता #TheVehicleThatHitTheatreArtistAditiMukherjeeRemainsUntraced #SubahSamachar
