Noida News: बारिश की वजह से बदलनी पड़ी बॉक्सिंग चैंपियनशिप की जगह
फोटो -- - ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बालक वर्ग व मलकपुर स्टेडियम में बालिका वर्ग के मुकाबले हुएसंवाद न्यूज एजेंसी ग्रेटर नोएडा। बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया विश्वविद्यालय में चल रही आउटडोर सब जूनियर राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन स्थल शनिवार को बदलना पड़ा। बालक वर्ग के मुकाबले जेपी ग्रीन्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए और बालिका वर्ग के सूरजपुर स्थित मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में। शनिवार को बालिका वर्ग में ही कुछ मुकाबले खेले गए। उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन सात दिवसीय बालक व बालिका चैंपियनशिप करा रही है। खेल प्रेमियों का कहना है कि बारिश के मौसम में आउटडोर आयोजन बड़ी चूक है। इससे जिले की छवि राष्ट्रीय स्तर पर फिर धूमिल हुई है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल बारिश के कारण अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट मैच के दौरान मैदान में बारिश का पानी भरने से किरकिरी हुई थी। उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार का कहना है कि दोनों स्थानों के इंडोर स्टेडियम में रिंग की व्यवस्था कर दी गई है। रविवार को प्री क्वार्टन फाइनल में मुकाबले खेेले गए। समय पर प्रतियोगिता संपन्न करा दी जाएंगी। ---------रोचक रहे मुकाबलेप्रतियोगिता के चौथे दिन जेपी ग्रीन स्टेडियम में बालक वर्ग में आयोजित हुए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में यूपी के अविरल गुप्ता ने गोवा के सुरेश नायक को 5-0, पंजाब के नितिन मेहला ने महाराष्ट्र के आदित्य को 5-0, केरल के संथ राजू काम्बले ने गुजरात के फहद भाई को 5-0, हरियाणा के लोकेश ने केरल के निमिता को 5-0, आंध्र प्रदेश के मोहित कृष्णा ने मणिपुर के एथोकपम को 3-2, जम्मू कश्मीर के मोहम्मद तौहिद खान ने मणिपुर के मेर्सूरी को दूसरे राउंड में हराया।एलएससीबी के रोहित ने तमिलनाडु के सीके नीथीश को 4-1, हरियाणा के नैतिक ने पीओएन के हरिशवा को तीसरे राउंड में पराजित किया। मलकपुर स्टेडियम में आयोजित बालिका वर्ग में नयाना ने योगिता, खुशी राणा ने लक्ष्मी को 5-0, दिक्षा ने प्रिसिंस को 3-2, मनदीसा साहु ने प्रियांशु को पहले राउंड, एरम जहान ने दामिनी शर्मा को दूसरे राउंड, अर्पणा ने आराध्या को 4-1 से पराजित कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 19:07 IST
Noida News: बारिश की वजह से बदलनी पड़ी बॉक्सिंग चैंपियनशिप की जगह #TheVenueOfTheBoxingChampionshipHadToBeChangedDueToRain #SubahSamachar