Tehri News: आठ वर्षों से जर्जर भवन में चल रहा है पशु चिकित्सालय
बजट तो है पर निशुल्क भूमि नहीं मिलने से अटका भवन निर्माणलंबगांव (टिहरी)। विकासखंड प्रतापनगर के केंद्र बिंदु लंबगांव में स्थित पशु चिकित्सालय गत आठ वर्षों से जर्जर सामुदायिक भवन नौघर में संचालित हो रहा है। भवन की हालत इतनी खराब है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह न केवल अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए बल्कि रोजाना पशुओं के इलाज के लिए आने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।पशु अस्पताल वर्ष 2017 से पहले लंबगांव में किराये के भवन में संचालित हो रहा था, लेकिन सड़क से दूरी के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस कारण वर्ष 2017 में अस्पताल को सामुदायिक भवन नौघर में शिफ्ट किया गया, जो कि अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है। लंबगांव पशु चिकित्सालय आसपास के रौणद रमोली, उपली रमोली, भदूरा, रैका, ओण पट्टी सहित 80 से अधिक गांवों को पशु स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है।स्थानीय निवासी युद्धवीर सिंह राणा, राजीव पंवार का कहना है कि क्षेत्र में पशुओं के इलाज के लिए एकमात्र केंद्र लंबगांव चिकित्सालय ही है, लेकिन इसका कोई स्थायी भवन नहीं होना लोगों के लिए चिंता का विषय है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को जल्द अस्पताल का अपना भवन बनवाना चाहिए।इस बाबत लंबगांव पशु चिकित्साधिकारी डॉ. लता कांत ने बताया कि अस्पताल भवन निर्माण के लिए विभाग के पास बजट है, लेकिन अब तक निशुल्क भूमि नहीं मिल पाई है। विभाग लंबे समय से अस्पताल के लिए उपयुक्त स्थान की तलाश में है, लेकिन कोई भी व्यक्ति या संस्था अब तक अस्पताल के लिए निशुल्क जमीन देने को आगे नहीं आया है। अस्पताल के लिए उपयुक्त भूमि मिलती है तो भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।जारी-गंगादत्त थपलियाल / केदार बिष्ट
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 19:55 IST
Tehri News: आठ वर्षों से जर्जर भवन में चल रहा है पशु चिकित्सालय #TheVeterinaryHospitalIsRunningInADilapidatedBuildingForEightYears #SubahSamachar