Chamba News: उपायुक्त चंबा के दर पहुंच पीड़िता की मां ने न्याय की लगाई गुहार
चंबा। साहब मेरी बेटी के पति, जीजा और उसके भाई ने जान बूझ कर चरस के केस में फंसाया है। चंबा-तीसा मार्ग पर एक किलो 402 ग्राम चरस संग धरी महिला की मां अमीना बेगम ने ये सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने उपायुक्त चंबा को इस बारे ज्ञापन सौंप कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है। चरस संग धरी महिला की मां अमीना बेगम ने बताया कि बेटी के साथ अक्सर उसका दामाद अयूब मारपीट करता रहता था। कई बार पंचायत के पास भी मारपीट का मामला पहुंच चुका है। उसकी बेटी ने इस प्रताड़ना से तंग आकर अपने पांव पर खड़े होने की सोची और मेहनत कर वह सरकारी नौकरी में लग गई। उसके दामाद को ये भी रास नहीं आ रहा था। उसने अपने अन्य साथियों संग मिल कर उसे झूठे केस में फंसाया है। उसकी बेटी का इस मामले से दूर-दूर का कोई लेना-देना नहीं हैं। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि चरस संग धरी महिला की शिकायत मिली है। मामले की पुलिस निष्पक्षता से जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 00:11 IST
Chamba News: उपायुक्त चंबा के दर पहुंच पीड़िता की मां ने न्याय की लगाई गुहार #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
