Sirohi News: ऑपरेशन सिंदूर की विजय गाथा, रेलवे स्टेशनों पर भारतीय सेना का गौरवगान
भारतीय रेलवे द्वारा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य शौर्य का प्रदर्शन करने पर उनकी वीरता गौरवगान करने के लिए प्रमुख स्टेशनों और कार्यालयों की बिल्डिंग को तिरगें की रोशनी से सजाया गया है।स्टेशनों पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गानों का भी प्रसारण किया जा रहा है, ताकि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों में देश भक्ति का संचार हो। रेलवे स्टेशन शाम होते ही आकर्षक नजर आ रहे हैं। इसे देखकर हर कोई खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उतर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार, उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के अजमेर और आबूरोडस्टेशनों को तिरंगी रोशनी से सजाया गया है। शाम होते ही पूरा स्टेशन परिसर तिरंगे की रोशनी में बेहद आकर्षक लुक में नजर आ रहा है। यात्री एवं आमजन यहां आकर सेल्फी लेने के साथ ही इस नजारे को अपने मोबाइलों में कैद कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय अजमेर की इमारत को भी तीन रंगों की आकर्षक रोशनी कर सजाया गया है। यह भी पढ़ें:यूडी टैक्स एकत्रीकरण में खेल, सरकारी विभागों के टैक्स में भी कमीशन का कारोबार, जानें मामला यात्रियों को सेना के अदम्य शौर्य से करवाया जा रहा है रूबरू उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पीआरओ अशोक चौहान ने बताया कि इसका उद्देश्य स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को भारतीय सेना के अदम्य शौर्य की वीरगाथा से अवगत करवाना है। इसके लिए वीडियोऔर ऑडियोमाध्यमों से देशभक्ति गानों का प्रसारण किया जा रहा है। अजमेर मंडल के अजमेरस्टेशन पर वीडियोस्क्रीन के माध्यम से तथा 55 स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से देशभक्ति गानों का प्रसारण किया जा रहा है। यह भी पढ़ें:जैसलमेर से क्यों हटाए गए ये चूजे, आखिर इनकी जान इतनी कीमती क्यों रेलवे द्वारा भारतीय सेना के शौर्य की गौरवगाथा को आमजन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। सेना के वीर जवानों को सम्मान देने एंव देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए सभी को प्रेरित किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 18:51 IST
Sirohi News: ऑपरेशन सिंदूर की विजय गाथा, रेलवे स्टेशनों पर भारतीय सेना का गौरवगान #CityStates #Rajasthan #Sirohi #SirohiNews #OperationSindoor #OperationSindoorVictoryStory #IndianArmy'sGlorySong #SubahSamachar