Faridabad News: चीरसी में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर से ग्रामीण परेशान

खंड विकास कार्यालय तिगांव पर कार्रवाई न करने व लापरवाही बरतने का लगाया आरोपसंवाद न्यूज एजेंसी तिगांव। ग्रेटर फरीदाबाद के गांव चीरसी के फिरनी वाले रास्ते पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। कूड़े के ढेरों के कारण ग्रामीणों का इस रास्ते का प्रयोग करना दूभर हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार, सरपंच प्रीती रानी को गंदगी के बारे में कई बार अवगत कराया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि इन कूड़े के ढेरों से बदबू आती है व मच्छर पनप रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। गांव में किसी भी प्रकार की मच्छरों से बचाव के लिए फोगिंग नहीं की जाती। कूड़ा उठाने के लिए नहीं आती है गाड़ी ग्रामीणों ने खंड विकास कार्यालय तिगांव पर भी कार्रवाई न करने व लापरवाही के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि खंड के अन्य ग्राम पंचायतों में घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए गाड़ी आती है जोकि घर-घर जाकर कूड़ा उठाती है लेकिन चीरसी गांव में गाड़ी न आने की वजह से ग्रामीण फिरनी वाले रास्ते पर ही कूड़ा फेंक जाते है। इसके चलते ग्रामीणों को संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।वर्जन मामले को संज्ञान में लेते हुए ग्रामीणों को जल्द कूड़े की समस्या से निजात दिलाकर स्थायी समाधान करा दिया जाएगा। - अमन, ग्राम सचिव चीरसी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 18:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: चीरसी में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर से ग्रामीण परेशान #TheVillagersAreTroubledByTheHeapsOfGarbageLyingEverywhereInChirasi. #SubahSamachar