Dehradun News: ग्रामीणों को शीघ्र आवंटित की जाए माफी की लकड़ी
- वन पंचायत सरपंच संगठन ने डीएफओ को सौंपा मांगपत्रसंवाद न्यूज एजेंसीकालसी। वन पंचायत सरपंच संगठन के पदाधिकारियों ने चकराता वन प्रभाग के डीएफओ से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने जौनसार बावर के ग्रामीणों को हक हकूक के तहत मिलने वाली माफी की लकड़ी का आवंटन शीघ्र कराए जाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने अपनी मांग से संबंधित एक पत्र भी डीएफओ को सौंपा।वन पंचायत संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने चकराता वन प्रभाग के डीएफओ अभिमन्यु सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वन प्रभाग के क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों को हक हकूक के तहत घरेलू उपयोग के लिए माफी की लकड़ी प्रदान की जाती रही है। बताया कि पिछले तीन साल से ग्रामीणों को लकड़ी का आवंटन नहीं किया गया है। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग को रुकी हुई आवंटन प्रक्रिया को प्रारंभ करते हुए ग्रामीणों को राहत देने का कार्य करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने अपनी मांग से संबंधित एक पत्र भी डीएफओ को सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह तोमर, यशपाल सिंह राठौड़, भरत सिंह राणा, अमित चौहान, दिनेश रावत, चरण सिंह चौहान, दिनेश चौहान शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बताया कि वन प्रभाग के डीएफओ ने उन्हें इस मामले में शीघ्र कार्रवाई शुरू करने का आश्वासन दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 19:55 IST
Dehradun News: ग्रामीणों को शीघ्र आवंटित की जाए माफी की लकड़ी #TheVillagersShouldBeAllottedTheWoodForForgivenessSoon #SubahSamachar