Delhi NCR News: बारिश में जर्जर मकान की दीवार गिरी, तीन स्कूली छात्र घायल
-मंडावली इलाके की घटना, मामूली रूप से पैर में लगी चोट, पुलिस मामले की कर रही है छानबीनअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में बारिश के कारण एक जर्जर मकान की दीवार सड़क पर गिर गई। हादसे में वहां से गुजर रहे तीन स्कूली बच्चे चपेट में आ गए। लोगों ने तीनों बच्चों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। तीनों के पैर में चोट लगी है। बच्चों की पहचान आठ साल के पंकज, 10 साल के ध्रुव और आठ साल के आदी के रूप में हुई है। दीवार गिरने से बिजली का एक खंभा भी टेढ़ा हो गया। जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12.58 बजे मंडावली थाने में जर्जर मकान की दीवार गिरने की सूचना मिली। एक महिला ने पुलिस को बताया कि बाड़ा चौक के पास दीवार सड़क पर गिरने से वहां से गुजर रहे तीन स्कूली बच्चे घायल हो गए हैंं। पुलिस तत्काल साकेत ब्लॉक के गली संख्या 12 स्थित घटनास्थल पर पहुंची। तब तक लोग बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा चुके थे। पता चला कि तीनों बच्चों को पैर में मामूली चोट लगी है। जांच करने पर पता चला कि एक पुराने जर्जर मकान में काफी समय से ताला लगा हुआ है। बारिश के दौरान जर्जर मकान की दीवार सड़क की ओर गिर गई। उस दौरान बच्चे स्कूल से घर जा रहे थे जिसकी चपेट में आ गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 20:28 IST
Delhi NCR News: बारिश में जर्जर मकान की दीवार गिरी, तीन स्कूली छात्र घायल #TheWallOfADilapidatedHouseCollapsedInTheRain #ThreeSchoolStudentsInjured #SubahSamachar