Una News: हुम्म खड्ड में पानी के तेज बहाव से उद्योग की दीवार गिरी
टाहलीवाल (ऊना)। औद्योगिक क्षेत्र बेला, बाथू और बाथड़ी में रविवार देर रात से जारी बारिश ने सोमवार सुबह बड़ा संकट खड़ा कर दिया। क्षेत्र के बीचों-बीच पड़ती हुम्म खड्ड में सुबह करीब 5:30 बजे अचानक तेज पानी का बहाव आ गया जिससे आसपास के उद्योगों में अफरातफरी मच गई। बरसात का पानी वर्षों से बड़े गड्ढों में जमा होकर अस्थायी चेक डैम का रूप ले लेता है। कच्ची मिट्टी और तेज बहाव के कारण यह पानी अचानक टूटकर निकल जाता है और उद्योगों के लिए संकट खड़ा कर देता है। सोमवार सुबह भी ऐसा ही हुआ। हालांकि इस बार पानी का स्तर पिछले वर्ष की तुलना में कम रहा लेकिन खड्ड के किनारे स्थित एक बड़े उद्योग की दीवार गिरने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। गौरतलब है कि अगस्त 2024 में भी इसी तरह का चेक डैम टूटने से दर्जनों उद्योगों और एक पेट्रोल पंप को क्षति हुई थी। राहत की बात यह रही कि इस बार चेक डैम गहरा नहीं था अन्यथा नुकसान और भी अधिक हो सकता था। खड्ड के उफान से उद्योगों के साथ-साथ बिजली बोर्ड को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है। कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि बोर्ड को लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बिजली आपूर्ति बहाल करने में तीन दिन से अधिक का समय लग सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 23:44 IST
Una News: हुम्म खड्ड में पानी के तेज बहाव से उद्योग की दीवार गिरी #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar