Jalaun News: कच्चे घर की दीवाल गिरने गिरी, युवक की मौत

रामपुरा। रामपुरा थाना के ग्राम पचोखरा में शनिवार रात कच्चे घर की दीवार गिरने से घर में सो रहे युवक की मलबे में दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक अविवाहित था और अपनी मां के साथ रहता था।पचोखरा निवासी बृजेश (47) पुत्र नाथूराम के कच्चे घर का कुछ हिस्सा इस साल अतिवृष्टि के कारण गिर गया था। घर में आवारा जानवर न घुसे, इसलिए ब्रजेश उसी क्षतिग्रस्त घर में सोता था। वह गांव में ही मजदूरी कर अपना और अपनी मां का भरण पोषण करता था। शनिवार की रात घर की दीवार ढहने से बृजेश की मौत हो गई। रविवार की सुबह जब मां मंजू देवी ने बृजेश को मलबे में दबा देखा तो शोरगुल मचाया। शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। जब तक लोगों ने उसे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना पुलिस व तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों के मुताबिक, बृजेश के बड़े भाई राजेश की भी सड़क हादसे में करीब 15 साल पहले मौत हो चुकी है। अब परिवार में बृजेश और मां ही थी। बृजेश की मौत के बाद मां का रो रोककर बुरा हाल है। तहसीलदार ने मदद का भरोसा दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalaun News: कच्चे घर की दीवाल गिरने गिरी, युवक की मौत #Dead #House #Wall #JalaunNews #Orai #DiwariDance #SubahSamachar