Kangra News: भवन की दीवारें-छत दिखा रहीं खतरा, जिम्मेदार चुरा रहे नजरें

सुलह (कांगड़ा)। उपतहसील सुलह का दशकों पुराना परौर स्थित पटवार भवन अब खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। भवन की छत का एक हिस्सा टूट चुका है और सरिए बाहर निकल आए हैं। भारी वर्षा के दौरान भवन के अंदर पानी टपकने से कामकाज बाधित हो जाता है और कर्मचारी सतर्क होकर छत के नीचे काम करने को मजबूर हैं। मगर जिम्मेदार नजरें चुरा रहे हैं। भवन की दीवारें उखड़ चुकी हैं और रंग-रोगन का हाल भी बेहद खराब है। भवन के अंदर केवल एक अलमारी और टेबल का सहारा लेकर काम चलाया जा रहा है, जो इस वृत के बड़े दायरे के लिए अपर्याप्त है। पटवार भवन के शौचालय की स्थिति भी चिंताजनक है। भवन के पीछे उगी झाड़ियां भी अभी तक नहीं काटी गई हैं।हैरानी की बात है कि परौर, परौर खास और ब्रांहकड़ जैसे बड़े मुहालों को सुविधा देने वाले पटवार वृत में किसी एक पटवारी की स्थायी नियुक्ति नहीं हो सकी है। पटवार वृत में स्थायी पटवारी न होने के कारण लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है। वर्तमान में अतिरिक्त कार्यभार वाले पटवारी ही परौर और सुलह वृत का काम संभाल रहे हैं। इस वजह से कामकाज धीमा और जनता परेशान है। परौर में नए पटवार भवन के निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाकर खंड विकास कार्यालय भेजा गया है। जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि किसी को असुविधा न हो। -प्रकाश चंद, नायब तहसीलदार, उप तहसील सुलह।पटवार भवन की हालत बहुत दयनीय है। भारी बारिश में छत से पानी टपकता है, जिससे कामकाज बाधित होता है। इस बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। - पंकज कुमार, पटवारी परौर (अतिरिक्त कार्यभार)।पंचायत की ओर से वाटर कूलर और शौचालय की व्यवस्था की गई है। मगर विभाग को भवन की मरम्मत पर तुरंत ध्यान देना चाहिए। -रोजी राणा, प्रधान ग्राम पंचायत परौरपरौर स्थित पटवार भवन काफी पुराना हो चुका है। जर्जर हालत से हर समय हादसे का डर बना रहता है। सरकार को कदम उठाना चाहिए। -ओमप्रकाश चौधरी, परौर निवासीयदि समय रहते पटवार भवन की मरम्मत नहीं हुई तो यह कभी भी गिर सकता है। विभागीय अधिकारियों को कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। -चमन लाल चौधरी, परौर निवासी पटवार भवन परौर की एक तरफ से उखड़ी छत। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: भवन की दीवारें-छत दिखा रहीं खतरा, जिम्मेदार चुरा रहे नजरें #KangraNews #KangraTodayNews #KangaHindiNews #SubahSamachar