Faridabad News: बाढ़ में क्षतिग्रस्त मंझावली पुल अंडरपास की दीवारें अब तक नहीं हुई दुरुस्त
तिगांव। मंझावली यमुना पुल के पास बने पुल अंडरपास की दीवारें बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थीं लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है। दीवारों के टूटे हिस्से राहगीरों के लिए खतरा बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मामला विभाग के संज्ञान में आने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और ठेकेदार आपसी मिलीभगत से डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड (चार वर्ष की अवधि) पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि जिम्मेदारी से बचा जा सके। अंडरपास की दीवारें टूटने के कारण किसानों को आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रकाश लाल ने बताया कि बाढ़ के दौरान हुई क्षति का सर्वेक्षण विभाग की ओर से किया जा चुका है। मरम्मत कार्य के लिए ठेकेदार को निर्देश दे दिए गए हैं, जल्द मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:27 IST
Faridabad News: बाढ़ में क्षतिग्रस्त मंझावली पुल अंडरपास की दीवारें अब तक नहीं हुई दुरुस्त #TheWallsOfTheManjhawaliBridgeUnderpass #DamagedInTheFloods #HaveNotYetBeenRepaired. #SubahSamachar
