Ghazipur News: ठंड पर भारी पड़ी गरमाहट नव वर्ष की

गाजीपुर। नए साल के पहले दिन लोग उत्साह में सराबोर रहे। शनिवार की रात 12 बजे से युवा नव वर्ष के जश्न में डूब गये जो रविवार को देर शाम तक चलता रहा। कंपकंपाती ठंड के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं रहा। गीत-संगीत के साथ जगह-जगह न्यू ईयर की पार्टी का आयोजन हुआ। इस बीच, विभिन्न होटल और रेस्त्रां पूरे समय गुलजार रहे। वहीं, सुबह-सुबह मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भी लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। कामख्या देवी, सायर माता मंदिर, महाहर धाम समेत विभिन्न शिवालयों और देवी मंदिरों पर दिन भर लोग पहुंचे। जनपद के प्रमुख मंदिरों पर तो लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। जहां हजारों की संख्या में लोगों ने भगवान से नव वर्ष की मंगल कामना की। नववर्ष को लेकर युवाओं और बच्चों में गजब का उत्साह दिखा। और हो भी क्यों ना आखिर दो वर्षों बाद कोरोना के डर से उबरकर दोस्तों और परिवार के साथ जो ये मौका मिला था। शहर से लेकर गांव तक गुब्बारों से पटे रहे तो घर-घर में उत्साह देखते ही बन रहा था। हर कोई अपने अंदाज में नए साल का स्वागत करता दिखा। वहीं नववर्ष पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न जगहों पर पुलिस बल की व्यवस्था की गई। ढाबों, पर्यटक स्थल, मंदिर व पिकनिक स्पॉट आदि पर पुलिस तैनात रही। जगह-जगह डीजे बजते रहे जिसकी धुन पर युवा थिरकते रहे। इन स्थानों पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही। ढाबों, पर्यटक स्थल, मंदिर व पिकनिक स्पॉट आदि पर लोगों की भीड़ रही। नववर्ष पर लोगों ने खूब मस्ती की, जिससे चारों ओर माहौल खुशनुमा बना रहा। ऐसे में लोगों को शहर में मुख्य स्थानों पर जाम क ा सामना करना पड़ा। वहीं, सोशल मीडिया से लेकर मोबाइल पर बधाइयों की घंटी बजती रही। बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद सहित मित्र-रिश्तेदारों का शुभकामना संदेश नव विहान पर जीवन उत्साह को बढ़ाता रहा। इस दौरान कई पुराने मित्रों और सगे-संबंधियों से लोगों ने मन भर कर बात किया। मेसेज का आदान प्रदान भी खूब चला। गलन और ठंड के बावजूद शहर के प्रमुख मार्गों पर बड़ी संख्या में युवक-युवतियों की भीड़ गुजरती रही। साई मंदिर, लार्ड कर्नवालिस का मकबरा, चर्च, गंगा घाटों और रेत पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। हर जगह उत्सव जैसा महौल मिला। मेले की तरह ठेला, खोमचा और पटरियों पर चाट-पकौड़े और विभिन्न उपहार बिकते रहे। लोगों ने विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ तो उठाया ही साथ में जमकर मित्रों और रिश्तेदारों संग सेल्फी ली। कामख्या धाम पर 90 हजार श्रद्धालुओं ने मत्था टेका नए साल के पहले दिन पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां कामाख्या धाम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही । सुबह की मंगला आरती के बाद से ही मां के दर्शनार्थियों के आने का जो क्रम शुरू हुआ वह देर शाम तक चलता रहा । मां के भक्त गगनभेदी जयकारे के साथ क्रमबद्ध होकर दर्शन करते जा रहे थे। घना कोहरा छाए रहने के बावजूद भी दर्शनार्थियों पर आस्था भारी रही वही मंदिर परिसर वन पार्क एवं तालाब के किनारे नव युवक युवतियों के बीच सेल्फी लेने की होड़ लगी रही ।वहीं छोटे बच्चे अपने माता-पिता के साथ कामाख्या वन पार्क ,तालाब सहित अन्य स्थानों पर झूले चरखी एवं पिकनिक का मजा लेते नजर आएं। सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय हमराहीयो के साथ मंदिर परिसर का चक्रमण करते नजर आए। मंदिर के महंत आकाश तिवारी के मुताबिक करीब 90 हजार के आसपास लोगों ने मां के दर्शन किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: ठंड पर भारी पड़ी गरमाहट नव वर्ष की #GhazipurNews #NewYearCelebration #Ghazipur #SubahSamachar