Sitapur News: पानी घटा पर दलदल ने बढ़ाई मुसीबत

करनैलगंज। सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 22 सेंटीमीटर नीचे पहुंचकर स्थिर रहा। वर्तमान में सरयू नदी का जलस्तर 105.850 मीटर रिकॉर्ड किया गया। डिस्चार्ज भी घटकर 2 लाख 63 हजार रह गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि बरसात न हुई तो जलस्तर में बढ़ोतरी नहीं होगी। बुधवार रात सरयू नदी ने कटान की मगर बृहस्पतिवार को कटान का दायरा कम हो गया। मैदानी इलाकों में भी मामूली कटान हुई, जिससे किसानों ने खेतों में लगाई फसल को काटकर जानवरों का चारा बना लिया। चंदापुर किटौली, नकहरा तथा बाराबंकी जिले के ग्राम मांझा रायपुर, पारा, बेहटा, कमियार नैपुरा से भी बाढ़ का पानी निकल गया है। अब दलदल और कीचड़ से ग्रामीणों को दिक्कतें हो रही हैं। अब बीमारियां पसार रहीं पांवबाढ़ समाप्त होने के बाद अब गांवों में तमाम तरीके की बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। आंखों का लाल होना, बुखार, सर्दी, जुकाम, खुजली, पैरों में सड़न का रोग तेजी से फैल रहा है। जिसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था फेल है। लोग आसपास के झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को विवश हो रहे हैं। ग्राम नकहरा के ग्रामीणों को बाढ़ चौकी गौरसिंहपुर में बनाए गए स्वास्थ्य शिविर में दवाएं मिल जाती हैं। मगर सभी बीमारियों का इलाज वहां भी नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा किसी भी गांव के ग्रामीणों को इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है। ग्राम चंदापुर किटौली निवासी ओमप्रकाश द्विवेदी, चेतराम, निशा, सावित्री, मनीराम, धनलाल, सुमित्रा देवी, श्रीमती का कहना है कि इलाज के लिए पसका या परसपुर जाना पड़ता है कोई स्वास्थ्य कर्मचारी गांव में नहीं आ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 22:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sitapur News: पानी घटा पर दलदल ने बढ़ाई मुसीबत #TheWaterLevelDecreasedButTheSwampIncreasedTheTrouble #SubahSamachar